विद्यालयों में तिथि भोजन कार्यक्रम जारी रखने का निर्देश

विद्यालयों में तिथि भोजन कार्यक्रम जारी रखने का निर्देश

By RAJKISHOR K | December 5, 2025 6:53 PM

कटिहार जिले के मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में तिथि भोजन का निर्देश मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय के निदेशक विनायक मिश्र में दिया है. एमडीएम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को लिखे पत्र में निदेशक ने कहा है कि भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य के विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन किया जा रहा है. साकारात्मक प्रभाव परिलक्षित हो रहा है. सामुदायिक सहभागिता को भी इससे बढ़ावा मिल रहा है. मध्याह्न भोजन योजना के तहत जिलों के विद्यालयों में आयोजित की गयी तिथि भोजन के आंकड़ों का अवलोकन किया जाता है. भारत सरकार को तिथि भोजन के आयोजन के संबंध में आंकड़ा उपलब्ध कराया जाता है. जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुछ जिलों में जनसमुदाय से समन्वय करते हुए तिथि भोजन का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा रहा है. पर कुछ जिलों में तिथि भोजन का आयोजन नहीं किया जा रहा है. तिथि भोजन का आयोजन बच्चों के हित में है. हम सब की जिम्मेदारी है कि तिथि भोजन कार्यक्रम को आयोजित करने में सक्रिय भूमिका निभायें. बच्चों के लिए सामुदायिक सहभागिता से तिथि भोजन का आयोजन सुविधानुसार निरंतर जारी रखें. ताकि संबंधित आंकड़ों को भारत सरकार को प्रेषित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है