स्टार्टअप टॉक सेमिनार में सरकारी नीतियों से कराया गया अवगत

केईसी स्टार्टअप सेल द्वारा आयोजित सेमिनार में दो सौ छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:49 PM

कटिहार. केईसी स्टार्टअप सेल की ओर से कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टार्टअप टॉक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में लगभग 200 उत्साह पूर्वक छात्रों ने भाग लिया. उभरते उद्यमियों को स्टार्टअप शुरू करने और उसे बनाये रखने की बारीकियों के बारे में प्रेरित और शिक्षित किया गया. सेमिनार के मुख्य वक्ता क्रिएटर्स माइंड के संस्थापक गंधर्व वत्स थे. उद्यमी गंधर्व वत्स ने शुरू से ही एक सफल स्टार्टअप बनाने की अपनी यात्रा और अंतर्दृष्टि साझा की. उन्होंने उद्यमशीलता जगत में नवाचार, लचीलेपन और रणनीतिक योजना के महत्व पर जोर दिया. वत्स ने दर्शकों को अपने उद्यमशीलता के सपनों को जोश के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा स्टार्टअप का मतलब सिर्फ एक महान विचार रखना नहीं है. उस विचार को जुनून और दृढ़ता के साथ क्रियान्वित करना है. केईसी स्टार्टअप सेल के प्रभारी प्रोफेसर सुमन कुमार ने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न सरकारी नीतियों पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की. उन्होंने युवा उद्यमियों के लिए उपलब्ध कई संसाधनों और कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. जिसका उद्देश्य सरकारी सहायता प्रणालियों के माध्यम से नेविगेट करने की प्रक्रिया को उजागर करना है. उन्होंने कहा इन नीतियों को समझने और उनका लाभ उठाने से नए उद्यमों की सफलता दर में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है. कार्यक्रम केईसी के स्टार्टअप समन्वयक दिलीप कुमार, छात्र प्रतिनिधियों मोहित कुमार, आशीष कुमार के प्रयासों से आयोजित किया गया. स्टार्टअप टॉक सेमिनार एक जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र के साथ संपन्न हुआ. जहां छात्रों को वक्ताओं के साथ सीधे जुड़ने, व्यक्तिगत सलाह और अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version