शहर के अमला टोला में महिला उप डाकघर का शुभारंभ

शहर के अमला टोला में महिला उप डाकघर का शुभारंभ

By RAJKISHOR K | March 12, 2025 6:39 PM

– इस डाकघर में पदाधिकारी से लेकर सभी कर्मी महिला को किया गया है पदस्थापित कटिहार शहर के अमला टोला स्थित नंदवानी के पास जिले का पहला संपूर्ण महिला उपडाकघर का बुधवार को उद्घाटन किया गया. इस संपूर्ण महिला उप डाकघर का उद्घाटन डाक महा अधीक्षक मनोज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस डाकघर की खासियत यह रहेगी की इस उपडाकघर में पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक सभी महिला को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उपडाकघर में अरुणा कुमारी को डाकपाल के रूप में पदभार सौंपा गया है. प्रेमलता कुमारी डाक सहायक के रूप में नियुक्त की गयी हैं. इस उद्घाटन के मौके पर कटिहार डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत ने संपूर्ण महिला उपडाकघर की शुरुआत को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि डाक विभाग के प्रत्येक कर्मचारी से महिलाओं के सम्मान एवं उनके योगदान के बारे में समाज जान सकें. ताकि समाज में महिलाएं अपने उचित स्थान पर प्रतिष्ठित हो. इसका मकसद एक ही है. इस कार्य से महिला को और सशक्त करने के लिए आदि शक्ति को बढ़ावा मिले. इस अवसर पर डाक निरीक्षक मनोहर कुमार, सहायक डाक अधीक्षक संजीव कुमार चौधरी, डाक विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है