सीएचसी में रक्त संग्रह इकाई ईसीजी नेत्र जांच सेंटर का उद्घाटन

सीएचसी में रक्त संग्रह इकाई ईसीजी नेत्र जांच सेंटर का उद्घाटन

By RAJKISHOR K | September 10, 2025 6:32 PM

– स्वास्थ्य क्षेत्र में बरारी बिहार में तीसरा स्थान पर पहुंचा बरारी सीएचसी बरारी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्त संग्रह ईकाइ, ईसीजी केन्द्र व नेत्र जांच सेन्टर का विधायक विजय सिंह व जिला पार्षद गुणसागर पासवान ने उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, सड़क, पुल पुलिया से गांव से लेकर शहर तक विकास की बयार बह रही है. सीएचसी बरारी में रक्त संग्रह ईकाई, नेत्र जांच एवं ईसीजी सेन्टर का उद्घाटन फीता काटकर किया. गरीब लोगों को काफी राहत मिलेगी. जो कमी है उसे भी पूरा किया जायेगा. जिला पार्षद गुणसागर पासवान ने अस्पताल की चहारदिवारी व मेन गेट एवं सीटी स्केन अस्पताल में देने की मांग की. रोगी कल्याण समिति सदस्य अरुण कुमार चौधरी ने विधायक से कहा कि यह अस्पताल पीएचसी है जो गलत ढंग से बिना पंजीयन के सीएचसी चलाया जा रहा है. जो गलत है. सीएचसी का पंजीयन कराने व अल्ट्रासाउण्ड मशीन देने की अपील की. एडीशनल सीएस डॉ जय प्रकाश, डीपीएम डॉ किशलय कुमार, प्रमारी चिकित्सा प्रभारी डॉ मुशर्रफ हुसैन, डॉ संजय कुमार, डॉ यू के सिन्हा, डॉ प्रियंका कुमारी, बीएचएम इकलाख आलम, शिवानी कुमारी, पीएन झा, विनोद राम, संतोष कुमार, जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, राजीव चौधरी, महेश चौधरी, कुन्दन कुमार, गुड्डु चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, जीतन यादव आदि मौजूद रहे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है