प्रत्येक पंचायत में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद खोलने की योजना पर त्वरित कार्रवाई करें: डीएम
प्रत्येक पंचायत में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद खोलने की योजना पर त्वरित कार्रवाई करें: डीएम
– ठंड व शीतलहर को लेकर कमजोर वर्गों के लिए पर्याप्त संख्या में कंबलों का करें वितरण – जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में सोमवार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में डीएम ने अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि शीतलहर से विशेष रूप से प्रभावित होने वाले कमजोर वर्गों के लिए पर्याप्त संख्या में कंबलों का वितरण सुनिश्चित करें. साथ ही पशुधन के संरक्षण के लिए पशुपालन पदाधिकारी द्वारा विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया. जिसमें पशु आश्रय स्थलों का निरीक्षण और चारे-पानी की उचित व्यवस्था शामिल है. स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान देते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोलने की योजना पर तेजी से काम किया जाय. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए आवश्यक जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करें. साथ ही प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार जिले में जितने भी घोषणाएं की गयी थी. सभी घोषणाओं पर अद्यतन कार्य का भी समीक्षा की गयी. इसके अलावा बैठक में विद्युत आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, योजना एवं विकास, मत्स्य, सहकारिता, जिला आपूर्ति, पंचायती राज, उद्योग, पर्यटन, खेल एवं कृषि सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से निर्देशित किया कि वे इन योजनाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से करें. नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर न छोड़ें. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा सहित जिला स्तरीय समन्वय समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
