सरकार बनी तो, मां-बहनों के खाते में एकमुशत 30000 देंगे, इमरान
सरकार बनी तो, मां-बहनों के खाते में एकमुशत 30000 देंगे, इमरान
14 नवंबर को बिहार में तेजस्वी सरकार बनने जा रही है. सरकार बनते ही सर्वप्रथम मां-बहनों के खाते में एकमुशत 30000 भेजे जायेंगे. बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराये जायेंगे. सूबे में बनने जा रही तेजस्वी सरकार में इस बार महादलित तथा मल्लाह व अल्पसंख्यक कोटे से एक-एक लोगों को उपमुख्यमंत्री पद से नवाजा जायेगा. महबूब आलम बेहद ही अनुभवी हैं. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से आप सभी उन्हें लगातार अपना आशीर्वाद देते आ रहे हैं. सरकार बनने के बाद इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि महबूब आलम को अल्पसंख्यक कोटे से उपमुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है. उक्त बातें कांग्रेस के राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गुरुवार को बारसोई प्रखंड के धट्टा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. एआईएमआईएम नेता असउद्दीन ओवेसी पर बरसते हुए उन्हें बरसाती मेहमान करार दिया. उन्होंने कहा कि बरसाती मेहमान यह नहीं चाहते हैं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बने. ये लोग कौम के नाम पर आपको बांटने तथा सीमांचल ही नहीं पूरे बिहार को नुकसान पहुंचना चाहते हैं. उक्त चुनावी सभा को निवर्तमान विधायक महबूब आलम तथा क्षेत्र के महागठबंधन नेताओं दिलीप राय, विमल रविदास, शौकत हुसैन, नगीना यादव, आफताब ताज, काजिम इरफ़ानी, हाजिक हसन अंसारी, जूही महबूबा, सीमा यादव, शिव कुमार यादव ने बारी-बारी से संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
