11 परिवारों के घर जले, तीन लाख कैश सहित लाखों के सामान खाक
11 परिवारों के घर जले, तीन लाख कैश सहित लाखों के सामान खाक
आबादपुर बारसोई प्रखंड के लगूवा-दासग्राम पंचायत स्थित जबतपुर ग्राम में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से 11 परिवारों के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज रही की इसकी जद में आकर कुछ ही पलों में पीड़ितों के घर के सारे सामान, वस्त्र, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, नगदी आदि सभी आग की भेंट चढ़ गये. अगलगी में पीड़ितों महबूब के घर में मौजूद 100000 रुपये, इरफ़ान के घर में मौजूद 100000 तथा मंजूर के घर 50000 एवं हारून के 40000 रुपये आग में जलकर खाक हो गये. गौरतलब हो कि अगलगी के चलते देखते ही देखते माहौल पल भर में चीख-पुकार से भर गया. सभी पीड़ित परिवार छाती पीटने लगे. मदद को पुकारने लगे. दमकल कर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस अगलगी में पीड़ित परिवारों को लाखों की क्षति पहुंची है. सुचना मिलते ही जिप सदस्य गुलजार आलम अगलगी स्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मिलकर उनका ढांढस बढ़ाया. सभी ग्यारह पीड़ित परिवारों को एक- एक साड़ी एवं लुंगी दी. उन्होंने अंचलाधिकारी बारसोई श्याम सुंदर को इसकी सूचना दी. सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि जल्द ही उनके बैंक खाते में भेज देने की बात कही. इस आगलगी में पीड़ितों महबूब, महबूबा खातून, संतरा खातून, हारून, तर्जुना खातून, इरफ़ान अली, मुनिजा खातून, मंजूर आलम, लालो खातून, अनवारा खातून, रजनी खातून, अंसरी खातून के आशियाने बिलकुल ही जलकर खाक हो गये. हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारण का कोई पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
