लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी: डॉ सुमन
लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी: डॉ सुमन
कटिहार शहर के हृदयगंज स्थित जयमाला शिक्षा निकेतन ने प्रभात खबर की ओर से मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कटिहार जिला स्तर पर मुख्य प्रयोजक के रूप में शामिल था. विद्यालय के निदेशक डॉ सुशील कुमार सुमन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से सफल छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है. प्रभात खबर लगातार कई वर्षों से प्रतिभा सम्मान का आयोजन पूरे बिहार व झारखंड में आयोजित कर कीर्तमान स्थापित करने का काम किया है. बड़े मंच पर सदूर क्षेत्र के बच्चों को हर वर्ष सम्मानित करने से बच्चों में अच्छा करने की प्रेरणा जागृत होती है. उन्होंने कहा कि जयमाला शिक्षा निकेतन ऐसे कार्यक्रम में प्रभात खबर के साथ हमेशा बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहा है और आगे भी शामिल होगा. वहीं प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जयमाला शिक्षा निकेतन से शामिल हुए बाल कृष्ण वर्मा ने कहा कि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभा को सम्मानित कर एक अनूठा कार्य किया है. इससे छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार को काफी आगे जाना है. ऐसे में इस तरह का आयोजन सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी सम्मान दिया जाना काफी सराहनीय है. बच्चे को भी अब लक्ष्य तय कर आगे की पढ़ाई करते हुए मंजिल प्राप्त करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
