पीएनआइ व एनआइ वर्क को लेकर आधा दर्जन ट्रेनें रहेगी रद्द

पीएनआइ व एनआइ वर्क को लेकर एनएफ रेलवे के कटिहार, एनजेपी एवं गुवाहाटी से परिचालित आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहेगी.

By RAJKISHOR K | April 22, 2025 7:39 PM

कटिहार. पीएनआइ व एनआइ वर्क को लेकर एनएफ रेलवे के कटिहार, एनजेपी एवं गुवाहाटी से परिचालित आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहेगी. उक्त जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के गोरखपुर स्टेशन एवं गोरखपुर कैंट के बीच पीएनआई व एनआई वर्क के तहत थर्ड लाइन बिछाने का कार्य होना है. जिसे लेकर एनएफ रेलवे के कटिहार, एनजेपी एवं अलीपुर द्वार से चलने वाली ट्रेन 24 अप्रैल से रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या – आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन 24 अप्रैल एवं एक मई को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार- कामाख्या एक्सप्रेस 25 अप्रैल एवं दो मई को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 15705 कटिहार – दिल्ली एक्सप्रेस 28 अप्रैल एवं एक मई को, ट्रेन नंबर 15706 दिल्ली- कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल एवं दो मई को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 04654 अमृतसर- एनजेपी एक्सप्रेस 30 अप्रैल को तथा 04653 एनजेपी- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन दो मई को रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है