अररिया-गलगलिया नई ब्रॉड गेज लाइन का जीएम ने किया निरीक्षण
अररिया-गलगलिया नई ब्रॉड गेज लाइन का जीएम ने किया निरीक्षण
कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे निर्माण के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी ने अररिया-गलगलिया नई ब्रॉड गेज (बीजी) लाइन रेल परियोजना का व्यापक निरीक्षण किया. कटिहार रेल मंडल में अररिया और ठाकुरगंज के बीच नई बिछाई गई लाइन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान, 120 कि.मी. प्रति घंटे की गति से सफलतापूर्वक हाई-स्पीड ट्रायल रन किया, जो नई बिछाई गई पटरी की अवस्था और गुणवत्ता को दर्शाता है. 110.75 किलोमीटर तक बिछा नया रेलवे ट्रैक अररिया कोर्ट से ठाकुरगंज तक 110.75 किलोमीटर तक फैली अररिया-गलगलिया बीजी लाइन परियोजना, बिहार और आसपास के क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी और परिचालन दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे 2025 तक पूरा करने की योजना है. विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान, महाप्रबंधक ने संपूर्ण परियोजना के बुनियादी संरचना के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. अररिया-अररिया कोर्ट-रहमतपुर (8.24 कि.मी.) और पौआखाली-ठाकुरगंज (23.24 कि.मी.) के सेक्शन क्रमशः अप्रैल और नवंबर 2024 में चालू हो चुके हैं. रहमतपुर-पौआखाली (79.27 कि.मी.) के बीच शेष सेक्शन अब चालू होने की प्रतीक्षा में है, जो संपूर्ण परियोजना को पूरा करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
