मतदान केंद्रों के सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

मतदान केंद्रों के सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | November 1, 2025 6:37 PM

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में बूथ का दौरा कर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के समान्य प्रेक्षक की ओर से बूथ का निरीक्षण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेवपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामचन्द्रपुर सहित कई बूथों का निरीक्षण करते हुए प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के समान्य प्रेक्षक गिरीश कुमार ने बताया कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाताओं को सभी तरह का सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिजली, शुद्ध पेयजल जल, शौचालय, रेमप सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को किसी तरह का कोई कठनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता पर्ची वितरण का निरीक्षण किया गया. जो संतोष जनक है. इस मौके पर प्राणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी के साथ दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है