गंगा स्नान करने जा रहे यात्री पिकअप वैन पलटी, बच्ची की मौत एक दर्जन घायल
गंगा स्नान करने जा रहे यात्री पिकअप वैन पलटी, बच्ची की मौत एक दर्जन घायल
फोटो 26 कैप्सन- नदी पलटा पिकअप क़ो देखते लोग फलका फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क पर बुधवार दोपहर दो बजे भरसिया पुल के पास यात्री पिकअप वैन के पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई जबिक, करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी गंगा स्नान करने के लिए पिकअप वैन से काढ़ागोला गंगा घाट जा रहे थे तभी पुल के पास वैन के सामने पशु आ गया जिसे बचाने के दौरान पिकअप वैन अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी. घटना में एक पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. मृतक बालिका की पहचान अनन्या कुमारी पांच वर्ष पूर्णिया जिले के भूरी गांव निवासी की रूप में हुई है जबकि, करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चार घायलों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. अन्य जख्मी अस्पताल में इलाजरत हैं. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गये. जख्मी रीता देवी 40 वर्ष के ससुर कृत्यानंद साह का 30 जुलाई को देहांत हो गया था. श्राद्ध कर्म सम्पन्न होने के बाद परिवार के सभी लोग पिकअप वैन से काढ़ागोला गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क में भरसीय पुल समीप मवेशी को बचाने के क्रम में पिकअप नदी में चली गयी. जिससे पिकअप वाहन पर सवार अनन्या कुमारी 5 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी. गुड्डी कुमारी 25 वर्ष, बजरंगी साह 25 वर्ष, रिंकू देवी 35 वर्ष, माला देवी 60 वर्ष, शिवानी कुमारी 17 वर्ष, कविता देवी 28 वर्ष, अनिता देवी 38 वर्ष, लवली कुमारी 12 वर्ष सभी पूर्णिया जिले के भूरी गांव निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना स्थल पर पूरा कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
