वाहन में छिपाकर ले जा रहे थे शराब, गश्ती में चार धराये
वाहन में छिपाकर ले जा रहे थे शराब, गश्ती में चार धराये
– वाहन जब्त, सभी आरोपितों को पुलिस ने भेजा हिरासत में बारसोई मद्य निषेध कानून का उल्लंघन कर छिपाकर शराब ले जाने की कोशिश कर रहे चार लोगों को बारसोई पुलिस ने शनिवार की सुबह गश्ती के दौरान दबोच लिया. मौलानापुर ब्रिज के समीप संदिग्ध हालत में दिखी एक बोलेरो की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की से शराब की दो बोतलें बरामद हुई. पुलिस ने मौके से वाहन को भी जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान ने बताया कि वाहन की डिक्की में छिपाई गई कुल 1.5 लीटर प्रतिबंधित शराब बरामद की गई है. गिरफ्त में लिए गये चारों आरोपित हरेन मंडल, अजय साह, कांति साह, शुभाशीष पाल, पश्चिम बंगाल के रतूवा थाना क्षेत्र अंतर्गत समसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ मद्य निषेध एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
