एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत पूर्व डिप्टी सीएम ने पौधरोपण किया

एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत पूर्व डिप्टी सीएम ने पौधरोपण किया

By RAJKISHOR K | June 19, 2025 7:28 PM

हसनगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है. जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है. हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. विधायक ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का अधिकार है. ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण का संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर सरकार की सारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को हरा भरा बनायें तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें. ताकि हमारा जिला और प्रखंड हरा भरा रहे. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण व एनडीए घटक दल के कई वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता के साथ अन्य अधिकारी व कर्मी आदि मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है