बेलोरो से विदेशी शराब बरामद
बेलोरो से विदेशी शराब बरामद
कुरसेला थाना पुलिस ने एनएच 31 पर कटरिया सिमड़गाछ के समीप वाहन जांच के क्रम में पिकअप बेलोरो से विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद विदेशी शराब छह लीटर चार बोतल में बताया गया है. मामले में पुलिस ने तस्कर बेलोरो चालक गुलाब महतो पिता राम सिंहासन महतो ग्राम थाना पुपरी जिला समस्तीपुर व खलासी सोना कुमार पिता चन्द्र भगत ग्राम नेउरा थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने शराब तस्करी कार्य में प्रयोग में लाये गये पिकअप बैलोरो को जब्त कर लिया है. इसके आलावा पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में कुरसेला बस्ती निवासी मनोज मंडल, छुतहरु मंडल, बिधानंद मंडल, रोहित कुमार, राकेश कुमार सहित कमलाकान्ही गांव निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
