कटिहार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती शनिवार को समारोह पूर्वक उत्साह के साथ मनायी गयी. कर्पूरी बाजार स्थित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर सभी दलों से जुड़े नेताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. जदयू नेता सतीश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस जयंती समारोह को लेकर जदयू से जुड़े नेता, राजद व भाजपा नेताओं ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, बरारी विधायक विजय सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल, मेयर उषा देवी अग्रवाल, मनिहारी मुख्य पार्षद लाखो यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, उपमेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय के साथ ही सामाजिक संस्था से जुड़े संगठनों ने भी उन्हें याद करते हुए मलयार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
