नाव पलटने से पांच लोग डूबे, चार ने तैरकर बचायी जान, एक महिला लापता

थाना क्षेत्र के गिधौल गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी रोहित मंडल की पत्नी प्रियंका देवी (30 वर्ष) महानंदा नदी में नाव पलटने से डूबकर लापता हो गयी है.

By RAJKISHOR K | November 4, 2025 6:01 PM

एनडीआरएफ की टीम पूरे दिन लापता महिला की करती रही खेाजबिन, नहीं मिला सुराग

प्राणपुर. थाना क्षेत्र के गिधौल गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी रोहित मंडल की पत्नी प्रियंका देवी (30 वर्ष) महानंदा नदी में नाव पलटने से डूबकर लापता हो गयी है. बताया गया कि नाव पर कुल पांच लोग सवार थे. सभी दियारा में अपने खेत से काम कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान महानंदा नदी में सिकमी टोला के निकट नाव पलट गयी. जिसमें चार लोग देवर सोहित मंडल, भैसुर असीत मंडल, गांव के उचित मंडल, छोटू मंडल सभी लोग तैर कर बाहर आ गये, जबकि महिला प्रियंका देवी डूबकर लापता हो गयी है. मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने लापता महिला की दिनभर खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

प्राणपुर अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि सोमवार की संध्या करीब पांच बजे महानंदा नदी के पार दियारा अपने खेत में काम समाप्त कर एक नाव पर पांच लोग सवार होकर अपने घर काठघर पंचायत के वार्ड संख्या नौ गिधौल गांव आने के क्रम में महानंदा नदी के सिकमी टोला गांव के समीप हादसा हुआ. इस दौरान महानंदा नदी के किनारे परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ पूरे दिन लगी रही. लोगों का कहना है कि महानंदा नदी के उस पार कई किसानों की जमीन है. जहां वे लोग खेती करने नाव से जाते हैं और शाम में नाव से ही घर लौटते हैं, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है