विवाहिता के ऊपर गर्म पानी डालकर जला देने मामले में प्राथमिक दर्ज

विवाहिता के ऊपर गर्म पानी डालकर जला देने मामले में प्राथमिक दर्ज

By RAJKISHOR K | November 19, 2025 10:13 PM

अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्नी गांव में 19 वर्षीय विवाहिता सलीना खातून पर गर्म पानी डालकर जला देने मामले में प्रेरित ने प्राथमिक की दर्ज कराई है. घटना में पीड़िता का बांह बुरी तरह झुलस गयी है. पीड़िता सलिना खातून ने बताया कि उसका मायके आजमनगर थाना क्षेत्र के जोकर गांव में है. अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्नी के शेख रब्बानी के साथ उसकी शादी हुई है. उसके पति व ससुराल वाले बराबर मारपीट करते थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को उसके पति एवं ससुराल वालों ने मारपीट किया एवं मारपीट कर उसके शरीर पर गर्म पानी डाल दिया गया. जिससे वह झुलस गई. घटना की सूचना पर उसके परिजन उसके ससुराल पहुंचे एवं पुलिस की मदद से उसे वहां से निकाल कर उसका इलाज कराया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है