वाहन जांच अभियान में डेढ़ लाख से वसूला जुर्माना

वाहन जांच अभियान में डेढ़ लाख से वसूला जुर्माना

By RAJKISHOR K | June 22, 2025 6:56 PM

कटिहार ट्रैफिक डीएसपी ने रविवार को शहर के अमर जवान चौक सहित अन्य मुख्य चौक चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. बताते चलें की अपराध पर नियंत्रण एवं मोटर एक्ट उल्लंघन को लेकर एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन के नेतत्व में ट्रैफिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया. बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे वाहन चालक को पकड़ा तथा उससे जुर्माना राशि वसूल किया है. ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा पत्र व अन्य आवश्यक कागजातों की सघनता से जांच की. ट्रैफिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शहर में चलाए जा रहे हैं चेकिंगअभियान के दौरान लगभग डेढ़ लाख रुपया जुर्माना राशि वसूला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है