फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने 1.79 लाख की छिनतई

दो बाइकों पर सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 10:02 PM

अमदाबाद. अमदाबाद थाना क्षेत्र के दिलदार चौक के समीप बुधवार को देर शाम करीब 7:00 बजे भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के संगम मैनेजर से 1.79 लाख छिनतई कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर खगड़िया जिला क्षेत्र के मुफस्सिल थाना खगड़िया अंतर्गत चमन टोला के राम बहादुर यादव के पुत्र अमित कुमार भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के संगम मैनेजर अमित कुमार ने घटना के करीब 12 घंटा बाद अमदाबाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करायी है. पीड़ित ने अपने आवेदन में कहा है कि भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के तहत बैरिया से कस्टमर को मुहैया कराई गई ऋण की राशि का एक लाख 79 हजार रुपया वसूली कर रोशना स्थित कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान दिलदार चौक के समीप दो बाइक पर तीन लोग सवार होकर आये और मेरे बाइक के डिक्की में रखें रुपया का बैग निकाल कर ले लिया और वहां से फरार हो गया. मामले को लेकर अमदाबाद पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि घटना के करीब 12 घंटा बाद पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के संगम मैनेजर अमित कुमार द्वारा आवेदन देकर कहा गया है कि दो बाइक से तीन लोग सवार होकर आये और दिलदार चौक के समीप हथियार के बल पर एक लाख 79 हजार रुपया छिनतई कर लिया. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय दुकानदार से पूछताछ की है. स्थानीय दुकानदार का कहना है कि यहां पर किसी तरह की घटना नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. आगे अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version