दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

By RAJKISHOR K | November 20, 2025 7:25 PM

अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पहाड़पुर गांव में आपसी विवाद में समधी व समधन के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना में शेख नजिम 55 वर्ष, फूलों खातून 50 वर्ष, शेख दिलदार 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उपरोक्त तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. घायल शेख नजिम ने बताया कि वे अपनी बेटी के ससुराल पत्नी व बेटे के साथ गया था. बेटी के ससुराल वाले ने बेटी पिंकी खातून के साथ मारपीट करते थे. समझने के लिए गये थे. इसी बात पर बेटी के ससुराल वालों ने धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर दिया है. बताया गया कि इस मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से अमदाबाद थाना में आवेदन देने की तैयारी चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है