प्रशिक्षण में किसानों को सिखाया गया मशरूम उत्पादन की आधुनिक तकनीक
प्रशिक्षण में किसानों को सिखाया गया मशरूम उत्पादन की आधुनिक तकनीक
फलका प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के पकड़िया गांव में उद्यान विभाग की ओर से मखाना व मशरूम उत्पादन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ रजनी सिन्हा, कृषि वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी के द्वारा मशरूम उत्पादन को लेकर विस्तार रूप से जानकारी दी गयी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दर्जनों किसानों ने मशरूम उत्पादन से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी हासिल की. विशेषज्ञों ने किसानों को मशरूम की खेती के दो प्रमुख तरीकों की जानकारी दी. पहला तरीका मशरूम कीट के माध्यम से उत्पादन व और दूसरा तरीका झोपड़ीनुमा घर बनाकर खेती करना है. दोनों विधियों के लाभ, तकनीक व सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ रजनी सिन्हा ने कहा कि आज मशरूम उत्पादन किसानों के लिए आय का बेहतर साधन बन चुका है. यह व्यवसाय का रूप ले रहा है. इससे जुड़े सैकड़ों किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधारते हुए कृषि को नई दिशा दे रहे हैं. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार यादव ने प्रशिक्षण में शामिल किसानों को मशरूम उत्पादन का बैग तैयार करने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दिये. इस अवसर पर कृषक मोहम्मद आजाद आलम, शमशेर आलम, सफात आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
