किसानों को मिल रहा 50 से 90 प्रतिशत के अनुदान पर बीज
किसानों को मिल रहा 50 से 90 प्रतिशत के अनुदान पर बीज
डंडखोरा कृषि विभाग ने रबी मौसम में अनुदानित दर पर विभिन्न फसलों के बीज का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में किसान भवन डंडखोरा में अनुदानित दर पर गेहूं, दलहन, मटर, सरसों, मसूर, चना बीज का वितरण किया जा रहा है. जानकारी दी गयी है कि 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत के अनुदान पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बार नयी व्यवस्था के तहत किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. फिंगर मशीन में अंगूठा लगाकर बीज वितरण किया जा रहा है. बीज वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. गेहूं बीज में आत्मनिर्भरता के लिए किसानों के बीच मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत बीज का वितरण किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम के दो ही किसानों का चयन कर बीज दिया जा रहा है. इसके साथ ही प्रत्यक्षण को लेकर विभिन्न योजनाओं में बीज का वितरण किया जा रहा है. इस मौके पर किसान सलाहकार शाहनवाज अहमद, तनवीर आलम, अमित कुमार, अशोक कुमार यादव सहित कृषक सुबोध मंडल, संजीत मंडल, सिकंदर पोद्दार, सिकंदर मंडल, अर्जुन कुमार, दिनेश मंडल, माधव केवट आदि बड़ी संख्या में कृषक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
