विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
कोढ़ा नगर पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोढ़ा में प्राचार्य कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के पांच शिक्षक पपलेश कुमार पासवान, सुमन कुमार, कुंती कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, राजकुमार मिश्र को उनके नए पद पर चयनित होने पर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. समारोह में प्राचार्य के साथ अजय कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार, भारतेन्द्र अजय, अभिषेक कुमार, सुमन कुमार, समीम अख्तर सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हें फूल-माला, साल, बुके एवं डायरी-कलम भेंटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में विदाई आधारित संगीत, नाटक और लोकगीत प्रस्तुत किए गये. जिसमें संगीत शिक्षिका सुदीपा पाटनी, ललित कला शिक्षक राजकुमार की विशेष भूमिका रही. इस अवसर को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
