परिवार नियोजन से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से की गयी चर्चा

कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को नव नियुक्त एएनएम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAJKISHOR K | June 17, 2025 7:51 PM

कोढ़ा. कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को नव नियुक्त एएनएम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कोढ़ा पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित कुमार आर्य ने की. प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य नई एएनएम को स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देना था. ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभा सकें. बैठक के दौरान फैमिली प्लानिंग (परिवार नियोजन) से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. नव प्रशिक्षित एएनएम को बताया गया कि कैसे वे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक करें व उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दें. साथ ही टीकाकरण अभियान को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान एसएमसी कटिहार की चंदविभा कुमारी ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता मातृ व शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाना है. इसलिए सभी अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण कराना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में चमकी बुखार (एईएस) का प्रकोप चल रहा है. इससे बचाव के लिए जापानी इंसेफेलाइटिस का टीका अवश्य लगायें. यह टीका 9 माह और 16 माह के बच्चों को खसरा-रूबेला टीके के साथ दिया जाता है. इस मौके पर एमओआईसी डॉ अमित कुमार आर्य, बीएचएम मुकेश कुमार सिंह, यूनिसेफ प्रतिनिधि बीएमसी शमायरा परवीन, एलएस सुगंध कुमारी, साधना कुमारी, प्रियंका भारती, जीविका बीपीएम उत्तरखंड भारती, वीबीडीएस अमरनाथ कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है