जगरनाथपुर पंचायत भवन में 50 लोगों की हुई आंखों की जांच
जगरनाथपुर पंचायत भवन में 50 लोगों की हुई आंखों की जांच
हसनगंज जगरनाथपुर पंचायत भवन में शनिवार को मुखिया रीना देवी की अगुवाई में संजीवनी नेत्रालय के सौजन्य से शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा. शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक करीब चला. मौके पर नेत्र चिकित्सक सत्यम कुमार ने शिविर में पहुंचे. महिला पुरुषों सहित अन्य सभी वर्ग के लोगों का आंखों की जांच किया. ऑफटोमेट्रिक्स सत्यम कुमार झा ने कहा कि आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया है. 50 लोगों के आंखों की जांच होनी है. 15 से 17 लोगों की जांच किया जा चुका है. जेनरल आंखों की जांच, चश्मे की नंबर आदि की गहन जांच की गयी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने बताया कि पंचायत भवन जगरनाथपुर में मोतियाबिंद का निःशुल्क जांच व ऑपरेशन के लिए यह शिविर लगाया गया. शिविर में बुजुर्ग महिला-पुरुषों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों की आंखों का जांच किया गया. इस अवसर लाभार्थी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
