विकसित भारत गारंटी रोजगार व आजीविका मिशन के प्रचार पर जोर
विकसित भारत गारंटी रोजगार व आजीविका मिशन के प्रचार पर जोर
– पंचायत स्तर पर हुई विशेष बैठक, ग्रामीणों को दी गयी योजनाओं की विस्तृत जानकारी बारसोई प्रखंड के ग्राम पंचायत राज शिवानंदपुर में शुक्रवार को विकसित भारत गारंटी रोजगार व आजीविका मिशन के प्रभावी प्रचार व क्रियान्वयन को ले बैठक पंचायत भवन में हुई. अध्यक्षता उपमुखिया कमरूल ने की. पूर्वाह्न 11 बजे प्रारंभ होकर पंचायत राज विभाग के निर्देशानुसार संपन्न हुई. पंचायत राज विभाग के जिला पंचायत राज पदाधिकारी व बीपीआरओ बारसोई के आलोक में आयोजित की गयी. ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन 2025 के उद्देश्यों, प्रावधानों एवं लाभों की विस्तार से जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने कहा, मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. आजीविका के साधन सुदृढ़ होंगे तथा ग्रामीण आबादी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल की जायेगी. प्रशासनिक स्तर पर योजना के व्यापक प्रचार पर विशेष जोर देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वे घर-घर जाकर पात्र लाभुकों को योजना की जानकारी दें. ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाय. सभी ने एक स्वर में योजना के सफल क्रियान्वयन व व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का संकल्प लिया. अंत में ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि वे प्राप्त जानकारी को अन्य ग्रामीणों तक भी साझा करें. योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
