तीन घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

जिला में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कटिहार अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, बिनोदपुर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने के लिए 11 केभी फीडरों में पेड़ छटाई व मेंटेनस का कार्य बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक किया जाना है.

By RAJKISHOR K | June 17, 2025 8:03 PM

कटिहार. जिला में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कटिहार अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, बिनोदपुर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने के लिए 11 केभी फीडरों में पेड़ छटाई व मेंटेनस का कार्य बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक किया जाना है. इस कारण सुरक्षा दृष्टिकोण से बिनोदपुर सब स्टेशन अंतर्गत डेहरिया, नया टोला, बिनोदपुर, शिव मंदिर चौक, तीनगछिया, अड़गड़ा चौक, चौधरी मोहल्ला की बिजली आपूर्ति तीन घंटे तक बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है