बारिश से कई मुहल्लों की सड़क पर जलजमाव, घरों से निकलना मुश्किल
बारिश से कई मुहल्लों की सड़क पर जलजमाव, घरों से निकलना मुश्किल
कटिहार चुनावी सरगर्मी के बीच बदलते मौसम के मिजाज ने लोगों की परेशानी जरूर बढ़ा दी है. एक तरफ जहां रूक-रुक हो रही बारिश मौसम को सुहाना बनाया है तो दूसरी तरफ उससे ज्यादा लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. शुक्रवार को दोपहर से ही हुई शुरू हुई बारिश रात भर बारिश रुकने का नाम नहीं लिया. जिससे शहर की सड़क की हालत खराब हो गयी. मौसम के मिजाज ने तापमान को भी सीधे नीचे लुढ़का दिया है. शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहे. सुबह से मौसम बारिश जैसा मूड बना रहा. हालांकि फव्वारे जैसी बारिश जरूर हुई. शुक्रवार को जिस तरह से बारिश हुई वह आलम शनिवार के दिन नहीं रहा. शनिवार को तापमान में स्थिरता दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गिरते तापमान के साथ ही ठंडक भी बढ़ गई है. सुबह और रात के समय में लोग हल्के गर्म कपड़ों का भी सहारा लेना शुरू कर दिए हैं. बदलते मौसम के साथ ही घर के पंखे, कूलर, एसी को भी पूरी तरह से आराम मिल गया है. दूसरी तरफ हो रही बारिश के कारण शहर के और गली मोहल्ले की सड़कों का बुरा हाल है. गढ्ढे नुमा सड़क में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. जबकि अधिक बारिश होने के साथ ही शहर की मुख्य सड़कों पर भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. सड़क कीचड़ से भर जा रहा है. जहां लोगों को खासकर पैदल आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
