गुरु शिक्षा सम्मान से डीएस कॉलेज बीएड विभागाध्यक्ष सम्मानित
गुरु शिक्षा सम्मान से डीएस कॉलेज बीएड विभागाध्यक्ष सम्मानित
– सरल स्वभाव, कठिन परिश्रम व ईमानदारी के लिए दिया गया सम्मान कटिहार डीएस कॉलेज बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ अजीजुल इस्लाम को एडुकेशनल डेवलपमेंट काउंसिल पटना की ओर से आठ सितम्बर को शिक्षक दिवस पर गुरु शिक्षा सम्मान 2025 से नवाजा गया. यह सम्मान उच्च शिक्षा निदेशक शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना प्रो केएन अग्रवाल, पाटलीपुत्र विवि पटना के कुलपति प्रो उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने जेडी वीमेंस कॉलेज पटना में दिया. डीएस कालेज के प्राचर्य डॉ प्रो प्रशांत कुमार ने बधाई दिया है. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. मालूम हो कि डॉ अजीजुल इस्लाम के सरल स्वभाव, कठिन परिश्रम और ईमानदारी के लिए यह सम्मान दिया गया है. शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र बिहार में इनका बड़ा योगदान रहा है. पूवी क्षेत्रीय समिति एनसीटीई, ईआरसी के सदस्य, आईएटीई न्यू दिल्ली, एआईएमसी न्यू दिल्ली, ईडीसी पटना, भारतीय शिक्षण मंडल उत्तर बिहार के सदस्य भी हैं. पीएचडी इन शिक्षा में बीस बच्चों को डिग्री प्रदान करा चुके हैं. कुछ के गाइड और कुछ के परीक्षक रह चुके हैं. सामाजिक कार्यों में रूचि लेते रहते हैं. गरीब बच्चों को शिक्षा दान करते रहते है. उन्हें समय समय पर शिक्षा के द्वारा दिशा निर्धारण करने का रास्ता भी दिखाते रहते हैं. डीएस कॉलेज बीएड के एचओडी डॉ इस्लाम को गुरु शिक्षा सम्मान मिलने पर शिक्षकों व शिक्षाविदों ने खुशी इजहार किया है. खुशी इजहार करने वालों में प्रो. मृणाल चक्रवर्ती, प्रो बिन्टु कुमार रवि, प्रो अनिल कुमार, प्रो प्रशांत कुमार, प्रो अम्मार अशरफ, डॉ प्रमोद कुमार प्रवीण, डॉ आशुतोष सिंह, प्रो हर्षवर्धन कुमार, कर्मचारियों में मोहन राकेश, पप्पू कुमार, प्रकाश चन्द्र झा, ऊषा कुमारी, नितेश कुमार, पिंकी, गुलाब यादव समेत अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
