समारोह पूर्वक मनी डॉ भीमराव आंबेडकर पुण्यतिथि
समारोह पूर्वक मनी डॉ भीमराव आंबेडकर पुण्यतिथि
कुरसेला नया चौक कुरसेला स्थित स्मारक स्थल पर डॉ भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान के अगुवायी में राजनीतिक समाजिक नेताओं ने स्मारक स्थल पर बैंड बाजे के साथ पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उपस्थित लोगों ने डॉ आंबेडकर के नाम नारा लगाया. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि डॉ आंबेडकर के विचारों को अपना कर समाजिक उत्थान को आगे बढ़ा सकते है. उन्होंने कहा कि शिक्षित संगठित होकर संघर्ष के रास्ते समाज के दबे कुचले अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को अधिकार सम्मान मिलेगा. कहा कि भारत में दलितों महादलितों, अतिपिछड़ों का आरक्षण आर्थिक आधार पर प्रस्तावित किया जाना चाहिए. श्रद्वांजलि कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने डॉ आंबेडकर के कृतित्व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा किया. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद नागो राम, पिंकू पासवान, जदयू जिला उपाध्यक्ष बिमल मंडल, विधायक प्रतिनिधि कैलाश सहनी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता, पूर्व सरपंच दयावती देवी, सीता देवी, फुल कुमारी देवी, कारी देवी, उमेश राम, विकास मित्र राजेश राम, दिनेश शर्मा, अनिल राम, दिलीप राम, किशोर पासवान, संजीत पासवान आदि उपस्थित थे. इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन परिसर में मुखिया अविनास सिह के नेतृत्व मे ग्रामीण, प्रतिनिधियों ने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाया. मौके पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
