बाबा गोरखनाथ धाम में जिला जज ने की पूजा

बाबा गोरखनाथ धाम में जिला जज ने की पूजा

By RAJKISHOR K | September 4, 2025 6:51 PM

बलिया बेलौन कटिहार के जिला जज रणवीर सिंह ने बुधवार को बाबा गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर मनोकामना पूरी होने के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया. कहा की बाबा गोरखनाथ धाम आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां सब की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह सहित कमेटी सदस्य उपस्थित थे. उन्होंने फूल-मालाओं व गुलदस्ते से जिला जज का गर्मजोशी से स्वागत किया. जिला जज ने बाबा गोरखनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद बारसोई न्यायालय गये. इस दौरे को स्थानीय स्तर पर एक शुभ संकेत माना जा रहा है. जिससे क्षेत्र के धार्मिक और न्यायिक महत्व को और बल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है