किसानों के बीच गेहूं, सरसों व मसूर बीज का वितरण

किसानों के बीच गेहूं, सरसों व मसूर बीज का वितरण

By RAJKISHOR K | November 19, 2025 6:53 PM

कोढ़ा आत्मा कटिहार द्वारा संचालित रबी अभियान के तहत उप परियोजना निदेशक दीछा कुमारी के नेतृत्व में किसानों के बीच गेहूं, सरसों व मसूर के प्रमाणित बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान कृषि प्रखंड कार्यालय परिसर में किसानों की अच्छी-खासी भीड़ रही. सरकार द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे बीज प्राप्त करने के लिए विभिन्न पंचायतों से किसान सुबह से ही पहुंचने लगे. बीज वितरण के बाद कई किसानों ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होते ही उन्हें सूचना मिली और वे तुरंत कृषि कार्यालय पहुंचे. किसानों का कहना था कि अनुदानित दर पर उपलब्ध बीज से उनकी लागत कम होगी. उत्पादन में वृद्धि की संभावना है. कुछ किसानों ने बीज प्राप्त करते ही अपने-अपने खेतों में बुवाई की तैयारी भी शुरू कर दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि रबी मौसम को लेकर किसानों में उत्साह काफी है. कृषि विभाग द्वारा सभी पंजीकृत किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. कोई भी किसान गुणवत्तापूर्ण बीज के अभाव में बुवाई से वंचित न रह जाय. आत्मा एवं कृषि विभाग की संयुक्त पहल से किसानों को तकनीकी परामर्श के साथ-साथ बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ताकि रबी फसल का उत्पादन बेहतर हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है