प्रोजेक्ट कन्या उवि कोढ़ा में एफएलएन किट का वितरण
प्रोजेक्ट कन्या उवि कोढ़ा में एफएलएन किट का वितरण
कोढ़ा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, बिहार सरकार के तत्वावधान में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा में एफएलएन किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबड़, ज्योमेट्री बॉक्स समेत विभिन्न शैक्षणिक सहायक उपकरण प्रदान किये गये. एफएलएन किट वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बाल्यावस्था शिक्षा में सुधार लाना और विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता व गणनात्मक कौशल को सुदृढ़ करना है. इस योजना के तहत छात्राओं को बेहतर शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजन संपन्न हुआ. इस अवसर पर सहायक शिक्षक पंकज जायसवाल, कृष्ण कुमार, भारती कुमारी, अब्दुल रकीब, अंशुमन कुमार सिंह, नवीन कुमार चौबे सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. विद्यालय परिसर में कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया. शिक्षकों ने छात्राओं को उपलब्ध कराए गए शैक्षणिक उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी दी. उन्हें नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का यह प्रयास सराहनीय है. जिससे छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और सीखने की गुणवत्ता में सुधार आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
