सरदारनगर भवानीपुर जर्जर स्लूईस फाटक का निर्माण शुरू

सरदारनगर भवानीपुर जर्जर स्लूईस फाटक का निर्माण शुरू

By RAJKISHOR K | June 4, 2025 7:55 PM

बरारी प्रखंड के बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर किया जा रहा कार्य. बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल काढागोला के सरदार नगर भवानीपुर में पुराना स्लूईस गेट जो जर्जर स्थिति में था. नवीकरण कार्य किया जा रहा है. बाढ पूर्व तैयारी में स्लूईस फाटक क्रेन द्वारा लगाने का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि फाटक मजबूत होगा. तभी तो बाढ़ में टिकेगा. इस बार बाढ तेज रफ्तार में आने को संभावना है. इसको लेकर बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय अधिकारी कार्य सम्पादन में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है