देव उठनी एकादशी व तुलसी विवाह धूमधाम से मनाया गया

देव उठनी एकादशी व तुलसी विवाह धूमधाम से मनाया गया

By RAJKISHOR K | November 1, 2025 6:55 PM

कदवा प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में देवउठान एकादशी एवं तुलसी विवाह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस व्रत को महिलाएं पुरुष व बच्चे सभी बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया. मान्यता के अनुसार यह माना जाता है कि भगवान विष्णु छह महीने लक्ष्मी जी के साथ क्षीरसागर में जाकर सो जाते है. आराम करते हैं तथा आज के दिन देवउठान एकादशी को विष्णु भगवान को मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ कर चिर निंद्रा से जगाया जाता है. इस पर्व में लोग दिनभर उपवास रखते है तथा संध्या बेला में ईख का घर बनाकर उसमें विष्णु भगवान की पूजा अर्चना कर भगवान को जगाते है. एकादशी में मौसमी फल सेब, नारंगी, केला, नारियल, मखाने की खीर व तरह-तरह के पकवान बनाकर उसका भोग भगवान को चढ़ाते है. देवोत्थान एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु के साथ माता तुलसी विवाह पूजन भी किया जाता है. तुलसी पूजन से श्रद्धालुओं का धन, धान्य, यश, कीर्ति तथा आयु बढ़ती है. सुहागिन महिलाएं अपनी सुहाग की रक्षा तथा सुहाग की उम्र लंबी हो इसके लिए तुलसी का विवाह पूजन भी करती है. सदासुहागन रहने का आशीर्वाद तुलसी से प्राप्त करती है. संध्या बेला में फलाहार कर सभी अपना व्रत खोलते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है