छीटाबाड़ी में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का उपमुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

छीटाबाड़ी में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का उपमुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

By RAJKISHOR K | September 4, 2025 7:47 PM

कटिहार कटिहार नगर के वार्ड संख्या तीन छीटाबाड़ी में 200 केवीए के ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक विद्युत अधिभार के कारण दो-तीन दिनों से चल रही आंख मिचौली एवं आम नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने अधिक विद्युत अधिभार वाले क्षेत्र में एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर अविलंब अधिष्ठापित करने को विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल, कटिहार को कहा है. जिससे कि आम नागरिकों को विद्युत की उपलब्धता रहते हुए उन्हें कठिनाई नहीं हो. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अभियंताओं को कटिहार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है