मृत किशोर सतीश के शव बरामदगी की मांग की
मृत किशोर सतीश के शव बरामदगी की मांग की
कुरसेला अयोध्यागंज बाजार टेंगरिया टोला निवासी मृत किशोर सतीश कुमार के शव बरामदगी की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस बावत अयोध्यागंज बाजार के वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर में स्थानीय लोगों ने थाना में आवेदन देकर मांग करने का निर्णय लिया. निर्णय के उपरांत कुरसेला थाना पहुंच कर आवेदन दिया गया. स्थानीय व्यवसायियों ने शनिवार देर शाम कुरसेला थाना में आवेदन देकर 48 घंटे के अंदर किशोर का शव बरामदगी की मांग की. कुरसेला थानाध्यक्ष के नाम दिये गये आवेदन में मृत किशोर का शव बरामद करने व हत्या घटना में संलिप्त अन्य के आरोपितों के शीघ्र गिरफ्तारी का मांग की. कहा, किशोर के हत्या का दस दिन गुजरने के बाद उसका शव अब तक उसके परिजन को नहीं मिला है. घटना में संलिप्त सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं हो सकी है. इससे हम ग्राम वासियो में असंतोष है. इस दिशा में 48 घंटे के अंदर मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 9 सितम्बर को अयोध्यागंज बाजार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद रखा जायेगा. बाजार बंद के उपरांत संध्या में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. कैंडल मार्च अयोध्यागंज बाजार दुर्गा मंदिर से प्रारम्भ होकर बाजार का परिभ्रमण कर थाना पहुंचेगा. शव के बरामद नहीं होने से मृतक के परिजनों का असंतोष बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
