डीडीसी ने मडवा नजरा चौकी मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण

डीडीसी ने मडवा नजरा चौकी मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | May 14, 2025 9:23 PM

प्रतिनिधि, कोढ़ा प्रखंड के मखदमपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वा नजरा चौकी का औचक निरीक्षण उप विकास आयुक्त अमित कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना, पुस्तकालय व्यवस्था तथा स्कूल परिसर की स्वच्छता का बारीकी से अवलोकन किया. डीडीसी अमित कुमार ने कक्षा में पहुंचकर छात्रों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे. ताकि उनके शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन किया जा सके. उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति एवं शिक्षण विधियों की भी समीक्षा की. उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे समय पर विद्यालय पहुंचें. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें और कक्षा संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. बीईओ प्रियंका चौधरी ने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों की मूलभूत समझ को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दें और नियमित मूल्यांकन के माध्यम से उनके शैक्षणिक विकास की निगरानी करें. निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त की. संबंधित प्रबंधक को आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत डीडीसी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से मुलाकात कर विद्यालय से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है