मोंथा तूफान ने मचायी तबाही, कोढ़ा में तीन दिनों की बारिश से फसलों पर संकट

मोंथा तूफान ने मचायी तबाही, कोढ़ा में तीन दिनों की बारिश से फसलों पर संकट

By RAJKISHOR K | November 1, 2025 7:09 PM

– किसान परेशान मक्का, आलू व सब्ज़ी की फसलें डूबीं, अब मुआवज़े की कर रहे मांग कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. मोंथा तूफान के प्रभाव से हुई इस बेमौसम बरसात ने खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. कई एकड़ में फैली मक्का, आलू व सब्ज़ी की फसलें पानी में पूरी तरह से डूब चुकी है. जिससे किसान अब हताश व परेशान नज़र आ रहे हैं. बहरखाल पंचायत के किसान गांधी यादव ने बताया कि तीन दिन की लगातार बारिश से खेतों में खड़ी आलू की फसल पूरी तरह से सड़ चुकी है. खेत में पानी भरे रहने के कारण आलू निकालना भी संभव नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि इस साल अच्छी पैदावार की उम्मीद थी. पर अब सारी मेहनत पर पानी फिर गया. मूसापुर पंचायत के किसान बिक्रम कुमार ने बताया कि मक्का की पौधा पूरी तरह से पानी में डूब गयी है. खेतों में चारों ओर पानी ही पानी है. जिससे पौधा गलने लगी है. उन्होंने बताया कि इस बार महंगे बीज व खाद डालकर खेती की थी. लेकिन बेमौसम बरसात ने सारा सपना चकनाचूर कर दिया. कोढ़ा पंचायत के किसान रघुनंदन सिंह, शिवशंकर, बिनोद यादव ने बताया कि बारिश के कारण फसलों के साथ-साथ खेतों के रास्ते भी कीचड़ में बदल गये हैं. ट्रैक्टर व बैलगाड़ी तक खेत में नहीं जा पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि अब अगर जल्द मौसम साफ नहीं हुआ तो अगली फसल की बुआई पर भी असर पड़ेगा. लगातार बारिश से खेतों में जमा पानी निकालने के लिए किसान पंपिंग सेट व कहीं-कहीं चार फीट पांच फीट का गड्ढा कर रहे हैं. जिस से आलू बच सके. लेकिन बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण राहत नहीं मिल पा रही है. किसानों ने जिला प्रशासन से फसल क्षति का सर्वे कराकर मुआवज़ा देने की मांग की है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी माना है कि मोंथा तूफान के कारण कोढ़ा प्रखंड के कई इलाकों में फसलें प्रभावित हुई है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि अब तक जिला प्रशासन का कोई ऐसा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. अगर ऐसा कोई निर्देश प्राप्त होता है तो प्रभावित किसानों को राहत देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है