श्रीविष्णु मंदिर में देव दीपावली पर उमड़ा सैलाब

श्रीविष्णु मंदिर में देव दीपावली पर उमड़ा सैलाब

By RAJKISHOR K | November 5, 2025 7:10 PM

बारसोई वाराणसी की तर्ज पर देव दीपावली का पावन पर्व बुधवार की शाम बारसोई के अति प्राचीन श्री विष्णु मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. संध्या बेला में परिसर में हजारों दीपों की रोशनी से चारों ओर दिव्य आलोक बिखर उठा. भगवान विष्णु की भव्य आरती के दौरान श्रद्धालुओं की उपस्थिति से मंदिर प्रांगण गगनभेदी घोष से गुंजायमान रहा. आचार्य रमेश पांडे द्वारा विधिविधान पूर्वक पूजन-आरती कर देवताओं को दीप अर्पित किया. महिलाओं ने दीपदान करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि एवं क्षेत्र में शांति का वरदान मांगा. मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई थी, जो दर्शनीय रही, श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर मंदिर के चारों ओर परिक्रमा की तथा भगवान विष्णु से मंगलकामना की. कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु सहित कई भक्तों ने बताया कि देव दीपावली पर दीपदान का अत्यंत महत्व है. मान्यता है कि इस दिन काशी में देवताओं का आगमन होता है. दीपदान से सद्गति तथा शुभ फल की प्राप्ति होती है. लोगों ने पुण्य लाभ कमाया. मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की गई थी. स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर दर्शन कराने में सहयोग दिया गया. कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा. जिसमें भक्ति संगीत और भजन प्रस्तुति ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है