बिहार में ‘सम्राट मॉडल’ की दहाड़! अपराधी की गोली से घायल होने के बाद भी डटी रही पुलिस, आरोपी गिरफ्तार  

Katihar News: बिहार में इन दिनों पुलिस कुछ ज्यादा ही सख्त हो गई है. ‘सम्राट मॉडल’ का असर अब सड़क पर दिखने लगा है. ऐसा ही एक वाकया कटिहार में देखने को मिला जहां रात को हड़कंप मच गया. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

By Nishant Kumar | November 26, 2025 4:48 PM

Katihar Crime News: रात का समय था. नगर थाना की टीम इलाके में खास गश्त पर निकली थी. जैसे ही पुलिस बाटा चौक के पास रेलवे पार्सल गोदाम के करीब पहुंची, उन्हें एक युवक संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया. पुलिस ने सोचा चलो, पूछताछ कर लेते हैं लेकिन बात करने से पहले ही युवक ने अचानक गोली चला दी.

आरोपी की गोली से घायल हुआ सब-इंस्पेक्टर

गोली से निकले छर्रे और बारूद सब-इंस्पेक्टर के चेहरे पर लगे और वह जख्मी हो गए. माहौल एक पल में तनाव से भर गया, लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी. तुरंत मोर्चा संभाला और थोड़ी ही देर में उस युवक को दबोच लिया. अब पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. इलाके में लोग यही कह रहे हैं कि अगर पुलिस इसी तरह सख्ती से काम करती रही, तो अपराधियों के बुरे दिन तय हैं.

पुलिस ने क्या कहा ? 

ASP अभिजीत सिंह ने बताया कि यह कोई मामूली अपराधी नहीं था. इसके खिलाफ पहले से चार केस दर्ज हैं. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस मिले.

Also read: पटना से इलाज कराकर मधेपुरा जा रहा था परिवार, गाड़ी डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई, तीन की मौत