कोढ़ा में सीओ ने पदभार ग्रहण किया

कोढ़ा में सीओ ने पदभार ग्रहण किया

By RAJKISHOR K | August 11, 2025 6:44 PM

कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में सोमवार को नवपदस्थापित अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर कार्यालय के कर्मियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि वे शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचाने. राजस्व कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा आमलोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकारी कार्यों में गति व गुणवत्ता दोनों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. कार्यालय के कर्मचारियों ने नये अंचल पदाधिकारी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास व सुशासन को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है