सीओ ने सड़क से अतिक्रमण हटाया, आवगामन में होगी सुविधा

सीओ ने सड़क से अतिक्रमण हटाया, आवगामन में होगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 6:58 PM

प्राणपुर थाना क्षेत्र के सीज टोला सूर्याना गांव में कई सालों से अतिक्रमित ग्रामीण सड़क को अंचल पदाधिकारी ने शुक्रवार को मुक्त कराया. अंचल पदाधिकारी इस्माइल अंसारी ने बताया कि कई वर्षों से गोवर्धन पासवान नामक ग्रामीण सड़क का अतिक्रमण कर लिया था. जिससे काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. स्थानीय ग्रामीणों संजय मंडल ने आवेदन देकर अतिक्रमण सड़क को चालू कराने की पहल की थी. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थल पर पहुंच कर वर्षो से चल रहे विवाद को समझा बुझाकर सह सहमति से रास्ता को चालू कराया गया. इस मौके पर थाना के एसआई मोहित आलम, ग्रामीण सुरेश मंडल, उत्तम मंडल सहित कई पुलिस बल व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है