स्टूडेंट ऑफ द मंथ अवार्ड से चार बच्चे सम्मानित

स्टूडेंट ऑफ द मंथ अवार्ड से चार बच्चे सम्मानित

By RAJKISHOR K | December 6, 2025 6:41 PM

कटिहार. जिले के प्राथमिक विद्यालय मननपुर, हसनगंज में विद्यालय प्रधान शिक्षक नीरज नयन आनंद ने माह अक्तूबर से शत प्रतिशत उपस्थित होने वाले बच्चों को चेतना सत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति अभियान के तहत स्टूडेंट ऑफ़ ट मंथ अवार्ड से सम्मानित किये जाने का पहल की है. नवंबर 2025 में 100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए वर्ग एक की छात्रा मुस्कान खातून, जिसका वर्ग क्रमांक दो है तथा वर्ग दो की छात्रा नाज़ेरा खातुन, जिसका वर्ग क्रमांक 32 है. साथ वर्ग तीन की छात्रा निकहत प्रवीण, जिसका वर्ग क्रमांक 23 है. वर्ग चार का छात्र अंसूर आलम, जिसका वर्ग क्रमांक 42 है. चारों छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रधान शिक्षक नीरज नयन आनंद ने चेतना सत्र में प्रशस्ति पत्र के साथ शब्दकोष, कलर सेट आदि प्रदान कर स्टूडेंट ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है