मुखिया ने आवास सहायक पर पीएम आवास सर्वेक्षण में वसूली का आरोप

मुखिया ने आवास सहायक पर पीएम आवास सर्वेक्षण में वसूली का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:22 PM

प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के गंगा पार दियारा में बकिया सुखाय पंचायत के गरीब परिवारों व एससी- एसटी परिवारों का पीएम आवास में नाम जोड़ने सर्वेक्षण करने के साथ अवैध वसूली करने का आरोप पंचायत की महिला मुखिया रजिया बेगम व उप मुखिया शेख हिदायत ने आरोप लगाया. मुखिया ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गरीबों एवं एससी- एसटी परिवार को आवास मुहैया कराने को पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने का आदेश है. पंचायत में आवास सहायक मुखिया की अनसुनी करते हुए बिचौलिया के जरिये गरीबों का शोषण कर रहे है. जो सरकार की मंशा पर पानी फेरने जैसा है. मुखिया ने कहा कि डीडीसी के द्वारा सख्त हिदायत के बावजूद बकिया सुखाय के आवास सहायक मनमानी कर रहे है. पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि को भी अपमानित करने का काम कर रहे है. मुखिया रजिया बेगम ने डीडीसी से आवास सहायक पर कार्रवाई करने की अपील की है. गरीबों को मिलने वाले योजना का लाभ पारदर्शी ढंग से करने की मांग की है. अन्यथा ग्रामीण विकास विभाग पटना एवं भारत सरकार को आवेदन प्रेषित करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है