पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर अतिक्रमित भूमि को कराया खाली
पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर अतिक्रमित भूमि को कराया खाली
अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी व अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने जमीन खाली कराया. पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए स्थल चिन्हित किया गया है. चिन्हित स्थल पर पूर्व से बसे तीन परिवारों का घर बना हुआ था. उक्त व्यक्तियों को इसी पंचायत के सीज की जमीन में शिफ्ट किया गया. सीज के जमीन में पूर्व से बसे लोग अधिक जमीन पकड़ कर रखे थे. उक्त स्थान पर शिफ्ट करने वाले एक व्यक्ति को बसने के लिए जगह नहीं देते थे. सीओ स्नेहा कुमारी व अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने वार्ड सदस्य एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सीज में बसे लोगों समझा बूझकर शांत किया. बोल्डोजर माध्यम से पूर्व से आतिक्रमित घर को खाली कराया. सीओ ने बताया कि सरकारी जमीन को लेकर सरकार काफी सक्रिय है. कुछ लोगों ने विरोध किया. जिन्हें समझा बुझा कर शांत कर दिया. चिन्हित व्यक्तियों को शिफ्ट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
