निजी चैनल की महिला एंकर ने चैनल प्रबंधक पर लगाया गंभीर आरोप
निजी चैनल की महिला एंकर ने चैनल प्रबंधक पर लगाया गंभीर आरोप
– सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डीएम से की शिकायत, वायरल हो रहा पोस्ट कटिहार कटिहार के एक निजी चैनल की महिला एंकर न्यूज चैनल के प्रबंधक पर मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, उन्होंने 9 दिसंबर को चैनल से इस्तीफा दे दिया था. आरोप है चैनल के एमडी उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. ऑफिस में काम करने के बदले आपत्तिजनक शर्तें रखी गयीं. पीड़िता ने इन शर्तों को मानने से इंकार किया. जिसके बाद उन्होंने काम छोड़ दिया. महिला एंकर का कहना है कि इस्तीफे के बाद भी उन्हें परेशान किया गया. आरोप है अवैध रूप से उनकी कॉल डिटेल्स निकली गयी और उनके दोस्तों को फोन कर उनके चरित्र को लेकर गलत बातें कही गयी. दावा किया एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास है. जिसमें स्पष्ट है कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाये गये. पीड़िता के अनुसार, जब वह इस पूरे मामले को लेकर दुबारा ऑफिस पहुंचीं और जवाब मांगा, तो उन्हें धार्मिक उदाहरणों का हवाला देकर डराने और दुबारा आपत्तिजनक प्रस्ताव देने की कोशिश की. महिला एंकर ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर कटिहार के जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जान देने की बात कह कर कही है की कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाये गये तो भविष्य में किसी और लड़की के साथ भी ऐसा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
