भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सवागत के लिए कार्यकर्ता पटना जायेंगे, जिलाध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सवागत के लिए कार्यकर्ता पटना जायेंगे, जिलाध्यक्ष
कटिहार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने शनिवार को जिला अतिथि गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आगमन पर नितिन नवीन का भव्य अभिनंदन व स्वागत किया जायेगा. यह स्वागत समारोह 23 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने बिहार के युवा नेता नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर बिहार को गौरवान्वित किया है. कहा कि नितिन नवीन के पदभार ग्रहण के बाद पहली बार पटना आगमन पर कटिहार से कार्यकर्ता स्वागत के लिए पटना रवाना होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को पार्टी द्वारा पूरे सम्मान के साथ मनायी जायेगी. इसके लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा गया है. अटल जी की जयंती 25 दिसंबर से लेकर एक वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनायी जायेगी. 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में साहिबजादों की जयंती भी मनाई जायेगी. प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिला महामंत्री रामनाथ पांडेय, सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला प्रवक्ता महेंद्र झा, पिंटू भगत, युवा मोर्चा जिला महामंत्री जोक्शन यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका सिंह, पूजा शर्मा, बुलबुल सिंह, सोनू सिंह, विकास यादव, रितेश कुमार, गोल्डन सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
