गोविंदपुर चौक पर कार-ट्रक में टक्कर, कार सवार दो घायल

गोविंदपुर चौक पर कार-ट्रक में टक्कर, कार सवार दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 7:20 PM

कोढ़ा के राजवाड़ा पंचायत के एनएच-131 ए गोविंदपुर चौक के पास हुआ हादसा हसनगंज कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत अंतर्गत एनएच 131 ए गोविंदपुर चौक समीप गुरुवार को कार व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. कार सवार दो व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओवरटेक के कारण दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. दुर्घटना को लेकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी. कार में सवार जख्मी व्यक्ति को किसी तरह से बाहर निकला गया. घटना की सूचना रौतारा थाना को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से कार सवार जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुटी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार की कहर से बराबर इस प्रकार की घटना हो रही है. वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. ताकि सुरक्षित सफर लोग कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है